Champions Trophy 2017 final clash between Indian and Pakistan hours away. Former Pakistan speedster Shoaib Akhtar and batsman Shahid Afridi took Twitter to congratulate India but also advised their country ahead of the mega showdown on Sunday. "Congrats to India for qualifying the final but here it comes a mega game Pakistan vs India. Good luck-Pak cornered tigers-win or lose am with u", Shoaib Akhtar wrote on his Twitter handle
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में भारत-पाकिस्तान का मैच होना तय हो चुका है। दोनों देशों के समर्थक अपनी-अपनी टीम को शुभकामना दे रहे हैं और इसी कड़ी में नाम जुड़ गया है पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी का।,,शाहिद आफरीदी ने ट्वीट करते हुए पाकिस्तान को ‘एक जीत और’ का मंत्र दिया और फाइनल के लिए शुभकामना दी। साथ ही आफरीदी ने भारत को भी सेमीफाइनल में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी।